WhatsApp Telegram

WhatsApp Call Recording Kaise Kare व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ? जाने वीडियो कॉल और वॉयस कॉल रिकार्ड करने के तरीके

By Deepak Jangir

Published on:

Follow Us
WhatsApp Call Recording Kaise Kare

वर्तमान समय में हर छोटे से बड़े व्यक्ति के पास मोबाइल है और मोबाइल में सबसे अधिक यूज होने वाला सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप है व्हाट्सएप शुरुआती लांचिंग के समय एक मेसेजिंग ऐप था लेकिन अब इस ऐप में यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा मिलती है इसलिए अब यूजर्स व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है यूजर्स व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कैसे करे व्हाट्सएप में कॉल को रिकॉर्ड करना का संभव है या नही यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े :-

WhatsApp Call Recording Kaise Kare

व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते है यूजर्स बातचीत की गई कॉल्स को रिकॉर्ड करना चाहते है व्हाट्सएप ऐप में किसी भी प्रकार का रिकॉर्डिंग फीचर्स नही दिया है यूजर्स दुसरे तरीके से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है व्हाट्सएप वॉयस कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना होगा यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड कर सकते है तो हम आपको कुछ थर्ड पार्टी ऐप और ऐप में रिकॉर्डिंग प्रोसेस के बारे में बताने वाले है |

WhatsApp Call Recording Apps

ACR Call Recoder App:- यह ऐप एक प्रचलित ऐप है और साथी ही ऐप का इंटरफेस काफी यूजर-फ्रेंडली है जिसे आसानी से यूज कर सकते है |

Cube ACR Recorder App:- इस ऐप के माध्यम से यूजर्स व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग के साथ अन्य ऐप की काल रिकॉर्ड कर सकते है |

Salestrail:- इस ऐप को प्रोफ़ेशनल लोगो के लिए डिजाइन किया गया है इसमें आप प्रीमियम कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है |

WhatsApp Call Recording Apps Se kaise kre 

व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग के लिए व्हाट्सएप ऐप में कोई भी फीचर्स नही दिया है इसलिए यूजर्स ऊपर दिए गये ऐप से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है रिकॉर्डिंग करने का सम्पूर्ण प्रोसेस निचे दिया गया है :-

  • सबसे पहले Cube ACR, Salestrail और ACR Call Recorder ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करे
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद सभी जरुरी परमिशन्स को ALLOW करे
  • इसके बाद ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स को ऑन करे
  • इस सेटअप के बाद ऐप आपके व्हाट्सएप कॉल शुरू होते ही रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली करना चालू कर देगा
  • व्हाट्सएप कॉल समाप्त होने पश्चात यूजर्स रिकॉर्डिंग को सुन सकते है |

 

Author

Deepak Jangir

Hello, I am Deepak Jangir I am Full Time Blogger Content Creator at knowledgetour.co Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Sarkari Yojana , Fintech News , Telecom News etc

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel