WhatsApp Telegram
Close This Ads

केवल ₹2438 के आसान मंथली EMI पर घर लाएं, 100KM की रेंज वाली Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Warivo CRX

देश में हर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहता है इसलिए वर्तमान समय में बड़ी कंपनियाँ अपने शानदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लाँच कर रही है तो आज हम आपके लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खबर लेकर आये है जिसकी रेंज देखकर आप हैरान हो जाने वाले है कंपनी ने इस स्कूटर का नाम Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा है कंपनी के दावे के अनुशार 100 किलोमीटर की रेंज एक बार फुल बैटरी चार्ज में मिलती है तो आइये आज हम आपको Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में समपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है |

Warivo CRX Scooter के फीचर्स और कलर

Warivo CRX Bike में कंपनी द्वारा शानदार फीचर्स को ऐड किया है इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, LED हेडलाइट्स, ट्रिप मीटर, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर, ड्यूल चैनल एबीएस, दो राइडिंग मोड (पावर और इको), डिस्क ब्रेक्स, 42 लीटर अंडरसीट स्टोरेज जैसे आधुनिक फीचर्स Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध है |

Ola और TVS को एक साथ पुंगी बजाने आ रही Honda Activa Electric Scooter, 102KM की रेंज

Warivo CRX Scooter भारतीय बाजार में 5 रंगों में देखने को मिलेगी:-  Luxe Grey, Winter White, Oxford Blue, Raven Black, Poppy Red.

Warivo CRX Scooter Electric Scooter की पॉवरफुल बैटरी और रेंज

Warivo CRX Scooter Electric Scooter परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार पॉवर के लिए 1.5kw की मोटर की बीएलडीसी मोटर के साथ 3kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जेर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलेगा जिसके माध्यम आप 5 से 7 घंटे में फुल बैटरी चार्ज कर सकते है Warivo CRX Electric Scooter 55 किलोमीटर की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है |

Warivo CRX Scooter Electric Scooter की कीमत

Warivo CRX Scooter Electric Scooter 102 किलोग्राम का है भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,000 रूपए से शुरू होती है यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को emi पर खरीदना चाहते है तो आपको 8000 रूपए का डाउनपेमेंट जमा करना होगा जिसमे आप मात्र 2,438 की आसान मंथली क़िस्त पर बाइक को खरीद सकते है इसके बाद 9.7 प्रतिशन की दर से अगले 36 महीनो तक emi क़िस्त को जमा करना होगा |

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Join WhatsApp Channel