देश में हर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहता है इसलिए वर्तमान समय में बड़ी कंपनियाँ अपने शानदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लाँच कर रही है तो आज हम आपके लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खबर लेकर आये है जिसकी रेंज देखकर आप हैरान हो जाने वाले है कंपनी ने इस स्कूटर का नाम Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा है कंपनी के दावे के अनुशार 100 किलोमीटर की रेंज एक बार फुल बैटरी चार्ज में मिलती है तो आइये आज हम आपको Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में समपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है |
Warivo CRX Scooter के फीचर्स और कलर
Warivo CRX Bike में कंपनी द्वारा शानदार फीचर्स को ऐड किया है इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, LED हेडलाइट्स, ट्रिप मीटर, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर, ड्यूल चैनल एबीएस, दो राइडिंग मोड (पावर और इको), डिस्क ब्रेक्स, 42 लीटर अंडरसीट स्टोरेज जैसे आधुनिक फीचर्स Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध है |
Ola और TVS को एक साथ पुंगी बजाने आ रही Honda Activa Electric Scooter, 102KM की रेंज
Warivo CRX Scooter Electric Scooter की पॉवरफुल बैटरी और रेंज
Warivo CRX Scooter Electric Scooter परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार पॉवर के लिए 1.5kw की मोटर की बीएलडीसी मोटर के साथ 3kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जेर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलेगा जिसके माध्यम आप 5 से 7 घंटे में फुल बैटरी चार्ज कर सकते है Warivo CRX Electric Scooter 55 किलोमीटर की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है |
Warivo CRX Scooter Electric Scooter की कीमत
Warivo CRX Scooter Electric Scooter 102 किलोग्राम का है भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,000 रूपए से शुरू होती है यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को emi पर खरीदना चाहते है तो आपको 8000 रूपए का डाउनपेमेंट जमा करना होगा जिसमे आप मात्र 2,438 की आसान मंथली क़िस्त पर बाइक को खरीद सकते है इसके बाद 9.7 प्रतिशन की दर से अगले 36 महीनो तक emi क़िस्त को जमा करना होगा |