WhatsApp Telegram
Close This Ads

Splendor भी नहीं है टक्कर में, TVS ने सिर्फ ₹20,000 में निकाल दी 71Km का माइलेज वाली 110cc बाइक

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
TVS Radeon 110 Bike

भारतीय बाजार में TVS ने कुछ समय पहले अपने शानदार मॉडल को लाँच किया है जो अपने दमदार माईलेज और पॉवरफुल इंजन के नाम से जाना जाता है
टीवीएस मोटर की तरफ से आने वाली TVS Radeon 110 बाइक को कम कीमत में अपने घर लेकर जा सकते है क्योकि Splendor को टक्कर देने के लिए TVS अपने नये मॉडल को मात्र 20 हजार रूपए की सेल में दे रहा है जिसमे 71Km का माईलेज और 110cc इंजन मिलने वाला है तो आइये आज हम आपको सम्पूर्ण TVS Radeon के बारे में जानकारी बताने वाले है |

TVS Radeon 110 Bike के फीचर्स

TVS Radeon 110cc बाइक में आधुनिक फीचर्स को जोड़ा गया है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, आरामदायक सीट,क्रैश अलर्ट सिस्टम, डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स, साइड स्टैंड, ट्यूबलेस टायर तथा स्टॉप स्विच जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है |

TVS Radeon 110 बाइक का पॉवरफुल इंजन

TVS कंपनी ने TVS Radeon 110 Bike में 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूलिंग सिस्टम का इंजन दिया है जो 8.5 हॉर्सपावर और 9 एनएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ बाइक में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है यह इंजन बिना किसी आवाज के शांत मोड में शहर की सड़को पर तेजी से चलाने के लिए काफी दमदार है शानदार राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 3 मोड सिस्टम उपलब्ध है और आपको किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट का आप्शन दिया है तो आइये इस माईलेज की चर्चा करते है |

कॉलेज छात्रों की पहली पसंद बनी TVS Apache RTR 160 बाइक, मात्र 16,000 में लाएं घर

TVS Radeon 110 Bike का माईलेज

TVS Radeon 110 Bike के माईलेज की बात करे तो यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 से 70 किलोमीटर का सफर तय करती है इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल tank capacity है और TVS Radeon 110 बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है इसका कुल 113 किलोग्राम के आसपास के वजन है |

खरीद लिया है 50,000 रुपये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर? अब बैटरी बदलवाने का खर्च भी जान लीजिए, कीमत देख होश उड़ जाएंगे

TVS Radeon 110 Bike की कीमत

TVS Radeon 110 Bike भारतीय बाजार में अपने दमदार माइलेज और शानदार डीजाइन में धूम मचा रही है टीवीएस मोटर्स की तरफ से पेश की गई TVS Radeon 110 बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 95,107 रूपए है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो मात्र 20,000 रूपए में अपने घर ला सकते है | इसके बाद आपको हर महीने emi क़िस्त का भुगतान करना होगा

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel