मार्केट में ओला के टक्कर में TVS भी अपने नये वेरिएंट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लाँच किया है ओला का मुकाबला करने के लिए TVS ने सबसे प्रीमियम TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को धाकड़ रेंज के साथ शानदार फीचर्स में पेश किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150Km की रियल वर्ल्ड रेंज के साथ 3Kw की पावरफुल मोटर और 5.1 kwh की बैटरी का उपयोग किया है जिसमे ग्राहक को बिना किसी समस्या के लंबे सफर को आरामदायक पूरा कर सके TVS कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने दमदार रेंज के कारण मार्केट में धूम मचा रही है तो आइये आज हम आपको सबसे प्रीमियम iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बताने वाले है |
TVS iQube ST Electric Scooter के फीचर्स और कलर
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग पॉइंट, LED इंडिकेटर, Bluetooth कनेक्टिविटी, LED टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमिटर, Low बैटरी अलर्ट, ड्यूल चैनल एबीएस, दो राइडिंग मोड (पावर और इको), ड्यूल डिस्क ब्रेक, अंडर स्कूटर में 32 लीटर के स्टोरेज के साथ अन्य कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में 4 रंगों में मोजूद है:- Copper Bronze Matte,Coral Sand Glossy,Starlight Blue
देश में जल्द लांच होने वाली है 135cc इंजन वाली New Hero Splendor 135 बाइक
TVS iQube ST Electric Scooter की सबसे बढ़ी खासियत पॉवरफुल बैटरी है कंपनी ने इसमें 5.1 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो एक बार फुल चार्ज में ECO Mode में 150 किलोमीटर की रेंज और Sport Mode में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है यह बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है (950w का फ़ास्ट चार्जिंग ) TVS iQube ST Electric Scooter में 3kw की मोटर का उपयोग किया है जो अपने दमदार परफोर्मेंस पर धूम मचाने वाली है TVS iQube ST Electric Scooter की टॉप speed 82 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इस स्कूटर का कुल वजन 132 किलोग्राम का है |
Redmi Note 14 5G Price-Redmi के इस फोन का गर्म पानी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
भारतीय बाजार में TVS iQube ST Electric Scooter की कीमत 1,85,000 रूपए से शुरू होती है इसमें बैटरी पॉवर के अनुशार 3 वेरिएंट बाजर में उपलब्ध है यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को emi पर खरीदना चाहते है तो आपको 25000 रूपए का डाउनपेमेंट जमा करना होगा जिसमे आप मात्र 2,961 की आसान मंथली क़िस्त पर बाइक को खरीद सकते है इसके बाद 9.7 प्रतिशन की दर से अगले 52 महीनो तक emi क़िस्त को जमा करना होगा |