देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपने दमदार इंजन और तगड़े माईलेज के साथ दूसरी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है यदि आप भी कम बजट में स्पोर्ट बाइक को खरीदना चाहते है तो आपके लिए टीवीएस मोटर्स की तरफ से हाल ही में लाँच की गई TVS Fiero 125 बाइक एक बेहतरीन विकल्प है इस क्रूजर बाइक को कंपनी ने खासतौर पर युवा के लिए डिजाइन किया है तो आइये इस बाइक के फीचर्स, डिजाइन, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी बताने वाले है |
TVS Fiero 125 Sport Bike का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
TVS Fiero 125 Sport Bike स्पोर्ट बाइक को कंपनी ने धाकड़ डीजाइन और स्टालिश लुक के साथ बाजार में पेश किया है TVS ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमिटर, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, ट्यूबलेस टायर, सिंगल चैनल ABS सिस्टम, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ बाइक को लाँच किया है |
Motorola best Design Smart Phone 5G : मोटोरोला का 180MP कैमरा साथ 6300mAh बैटरी 12GB रैम
TVS Fiero 125 Sport Bike का पॉवर फुल इंजन
TVS Fiero 125 Sport Bike में कंपनी ने 125cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन दिया है जो 11.2Bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह इंजन बिना किसी आवाज के साथ मोड में लंबे सफर को आरामदायक बनाता है और खतरनाक पॉवर में बाइक को 104 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोडा सकते है |
TVS Fiero 125 Sport Bike का माइलेज
TVS Fiero 125 Sport Bike के माईलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करती है कम पेट्रोल में लंबे समय तक सफर का आनंद ले सकते है TVS कंपनी की TVS Fiero 125 Sport Bike की पहचान ही तगड़ा माईलेज है इसकी फ्यूल tank कैपेसिटी 10 लीटर की है |
TVS Fiero 125 Sport Bike की कीमत
TVS Fiero 125 Sport Bike की कीमत भारतीय बाजार में 80 हजार रूपए है यदि आप इस बाइक को emi पर खरीदना चाहते है तो आप मात्र 10 हजार रूपए के डाउनपेमेंट से बाइक को अपना बना सकते है इसके बाद आपको अगले 3 वर्षो तक 9.7 प्रतिशन की ब्याज दर से हर महीने 2,052 की emi क़िस्त को जमा करना होगा |