TVS Apache RTR 180 बाइक अपने पॉवर इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ धूम मचा रही है भारतीय मार्केट में हर युवा का सपना एक स्पोर्ट बाइक को खरीदने का होता है लेकिन TVS Apache RTR 180 स्पोर्ट्स बाइक की अधिक कीमत होने के कारण बाइक को खरीद नही सकते है तो अब आपको बजट की चिंता नहीं करनी है क्योकि आज हम आपके लिए एक शानदार डील लेकर आये है जिसमे TVS Apache RTR 180 बाइक मात्र 16,000 रूपए के डाउनपेमेंट में घर लेकर जा सकते है तो आइये आज हम आपको emi प्लान, फीचर्स, दमदार इंजन और माईलेज की सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है |
TVS Apache RTR 180 का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
TVS Apache RTR 180 स्पोर्ट बाइक को कंपनी ने धाकड़ डीजाइन और स्टालिश लुक के साथ बाजार में पेश किया है TVS ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमिटर, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, ट्यूबलेस टायर, सिंगल चैनल ABS सिस्टम, अलग-अलग रीडिंग मोड जैसे आधुनिक फीचर्स को जोड़ा है |
TVS Apache RTR 180 बाइक में 177.4cc bs6-2.0 का पॉवरफुल इंजन दिया है जो 17.13 PS का पावर और 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह इंजन बिना किसी आवाज के सफर को आरामदायक बनाता है इसका दमदार इंजन बाइक को खतरनाक पॉवर प्रदान करता है अगर हम TVS Apache RTR 180 स्पोर्ट बाइक के माईलेज की बात करे तो इसमें 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 40 किलोमीटर का सफर तय करती है इस Apache RTR 180 में 12 लीटर की फ्यूल tank capacity दी है |
TVS Apache RTR 180 बाइक के ब्रेकिंग और सस्पेंशन
TVS Apache RTR 180 बाइक के दोनों व्हील में ड्यूल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्सोर्बर्स है बाइक में 17 इंच का एलॉय व्हील्स दिया है जिन्हें 90-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर्स से लिया गया है। इस Apache RTR 180 बाइक की टॉप speed 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है और बाइक का कुल वजन 140 किलोग्राम का है |
TVS Apache RTR 180 स्पोर्ट बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1,34,020 रूपए एक्स शोर्रोम की कीमत है यदि इस बाइक emi पर खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक शानदार फाईनैन्स प्लान की जानकारी लेकर आये है जिसमे मात्र 16,000 रूपए के डाउनपेमेंट पर बाइक को घर ला सकते है इसके बाद आपको हर महीने अगले तीन वर्षो तक 9.6% की दर से 4,563 रूपए की emi क़िस्त का भुगतान करना होगा |