Tunwal Strom Advance 2:- देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड अधिक बढ़ती जा रही है सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल को बाजार में पेश कर रही है इन सभी में से एक कंपनी ऐसी है जिसने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है जिसे कोई भी आसानी से चला सकता है क्योकि इस स्कूटर में किसी भी प्रकार का बैलेंस नहीं रखना होगा यह स्कूटर तीन व्हील्स पर चलने वाला है इसका अविष्कार हिन्दुस्थान पॉवर केला सन्स ने किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा नाम Tunwal Storm Advance 2 है तो आइये आज हम आपको स्कूटर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है |
Tunwal Strom Advance 2 के फीचर्स
Tunwal Strom Advance 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्कुल स्टूडेंट और बुजुर्ग व्यक्ति दोनों आसानी से चला सकते है कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो सीट उपलब्ध करवाई है जिसमे पीछे की सीट को खास बनाया है इसमें सोफे की तरह दोनों तरफ आर्म्रेस्ट है Tunwal Strom Advance 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टालिश डीजाइन और शानदार लुक में पेश किया है इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमिटर, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स, श बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी लैंप जेसे कई आधुनिक फीचर्स मोजूद है |
TVS को रुलाए खून के आसू, मात्र ₹39,999 में लॉन्च हुई Ola Gig, 45Km रेंज, ₹787 महीने की किस्त
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.56 Kwh की लिथियम आयन बैटरी जो एक बार फुल चार्ज होने पर 60 से 80 किलोमीटर का सफर तय करती है बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है इसका ड्राई वेट 59 किलोग्राम का है |
Tunwal Strom Advance 2 में कंपनी ने 250W की पॉवर फुल हब मोटर का इस्तेमाल किया है जिससे बिना किसी आवाज के आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव होता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाला है |
Bajaj Chetak 2903 की कीमत में आई भारी कटौती, 123km रेंज के साथ कीमत हो गई 1 लाख से भी कम
Tunwal Strom Advance 2 की कीमत 1.35 लाख रूपए से शुरू होती है इस अधिक कीमत को देखकर चिंता नहीं करनी है क्योकि आप इसे कम डाउनपेमेंट में स्कूटर को घर ला सकते है इसके पश्चात आपको हर महीने emi क़िस्त को जमा करना होगा जो अगले 36 महीनो तक चलेगी |