WhatsApp Telegram
Close This Ads

सिर्फ ₹1709 की मंथली EMI के साथ घर लाइए Tunwal Mini Lithino स्कूटर, देखिए फीचर्स

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Tunwal Mini Lithino

यदि आप भी आधुनिक दुनिया में एक शानदार परफोर्मेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो अब आपको बजट की चिंता नही करनी है क्योकि बाजार में Tunwal Mini Lithino नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच हुआ है जिसमे नये प्रकार के फीचर्स के साथ तगड़ी बैटरी बैकअप का इस्तेमाल किया है हाल ही में भारतीय बाजार में लाँच हुआ है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त पिक्चर सामने आ रही है तो आइये हम आपको स्कूटर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Tunwal Mini Lithino स्कूटर के फीचर्स और कलर

Tunwal Mini Lithino इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, चार्जिंग पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट, LED हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, LED टेल लाइट, साइड मिरर, ट्यूबलेस टायर, GPS नेविगेशन, कॉल एंड sms अलर्ट, रिवर्स पार्किंग मोड, आगे और पीछे की तरफ ड्रम और डिस्क ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया है | Tunwal Mini Lithino स्कूटर भारतीय बाजार में 5 रंगों में देखने को मिलेगा:-  ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट, पर्पल |

 2 लाख खर्च करने की जरूरत नहीं, सिर्फ ₹20,000 के डाउन पेमेंट पर घर आएं Bullet 350 बाइक

Tunwal Mini Lithino इलेक्ट्रिक स्कूटर की पॉवरफुल बैटरी और रेंज

Tunwal Mini Lithino इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार पॉवर के लिए 250w की BLDC पॉवरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है और इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.25kwh की लिथियम आयन की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 65 किलोमीटर का सफर तय करती है इसे चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है यह Tunwal Mini Lithino इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ेगी

पानी में डूबा लो या छत से गिरा दो…15,999 रुपये में आ गया दमदार फोन; ऐसे खरीदें डिस्काउंट के साथ

Tunwal Mini Lithino Electric Scooter की कीमत

Tunwal Mini Lithino Electric Scooter की भारतीय बाजार में कीमत 54,990 रूपए है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को emi प्लान पर खरीदना चाहते है तो अब आपको चिंता नही करनी है क्योकि एक शानदार emi प्लान का आप्शन आपके लिए लेकर आये है जिसमे आप 1709 रूपए की मंथली क़िस्त पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते है |

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel