WhatsApp Telegram
Close This Ads

Save Money Tips for Students: घर से दूर रहकर कर रहें हैं पढ़ाई, तो इस तरह से करें अपने पैसों की बचत

By Ravi Sharma

Published on:

Follow Us
Save Money Tips for Students

हेल्लो दोस्तों अगर आप भी अपने घर से दूर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं या फिर कॉलेज की पढाई पूरी कर रहे है ऐसे में आप भी यह चाहते है की में कुछ पैसे बचा लू वैसे जब बात बचत की हो तो कई छात्र आर्थिक रूप से संघर्ष करते हैं लेकिन सही योजना और सूझबूझ से आप न केवल अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी बचत कर सकते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरा पढ़े

Save Money Tips for Students

अगर आप एक स्टूडेंट है और अपनी किसी दुसरे शहर में रहकर पढाई कर रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप अच्छी बचत कर सकते है

सही रहने की जगह चुनें :- घर से दूर रहने के लिए सबसे पहले एक सही और किफायती रहने की जगह का चुनाव करें ऐसे में पीजी (पेइंग गेस्ट) या हॉस्टल के मुकाबले फ्लैट शेयरिंग अक्सर सस्ता होता है यदि आप अपने दोस्तों या अन्य छात्रों के साथ फ्लैट शेयर करते हैं तो किराए (Save Money Tips for Students) और बिजली-पानी जैसे खर्चे को बाँट सकते हैं जिससे बचत होती है

अनावश्यक खर्चों से बचें :- जब आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो वहां की लाइफस्टाइल देखकर कई बार अनावश्यक चीज़ों पर खर्च करने का मन करता है इसलिए फालतू की चीज़ों जैसे महंगे कपड़े, गैजेट्स, या बार-बार बाहर घूमने से बचें साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका प्राथमिक लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी है

खाना खुद बनाएं :- बाहर का खाना महंगा होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता है इसलिए आप खुद खाना बनाने की आदत डालें वैसे इस तरह आप न केवल पैसे बचा सकते हैं बल्कि स्वस्थ भी रहेंगे यदि समय कम है तो कुछ बेसिक खाना बनाना सीखें

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें :- यात्रा करने के लिए कैब या ऑटो की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, मेट्रो, या साइकिल का उपयोग करें यह सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है और कई शहरों में छात्रों के लिए विशेष छूट भी मिलती है जिसका आप लाभ आप उठा सकते हैं

लाइब्रेरी और फ्री सोर्सेज का उपयोग करें :- आप महंगे कोचिंग नोट्स या किताबें खरीदने की बजाय सार्वजनिक पुस्तकालयों का उपयोग करें इसके साथ ही इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध अध्ययन सामग्री, वीडियो ट्यूटोरियल और मॉक टेस्ट का भरपूर लाभ उठाएं

टाइम मैनेजमेंट :- पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत करें टाइम मैनेजमेंट का सही इस्तेमाल आपको बेहतर रिजल्ट दिला सकता है फालतू कामों में समय न गंवाकर उसे पढ़ाई में लगाएं

पार्ट-टाइम जॉब :- अगर आप चाहे तो या फिर अगर आपके पास पढाई के साथ साथ कुछ टाइम निकल सकता है तो आप कोई पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं इससे आपको आर्थिक सहायता मिलेगी और अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से समझेंगे लेकिन ध्यान रखें कि आपकी पढ़ाई प्रभावित न हो

Author

Ravi Sharma

Hello, I am Ravi Sharma . I am Full Time Blogger Content Creator at knowledgetour.co Website. I have 4+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Auto Mobile , Tech , Solar etc

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel