आज के युवा Royal Enfield कंपनी की बुल्लेट बाइक को अधिक पसंद करते है यदि आप भी बुल्लेट बाइक को खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक शानदार बुल्लेट की खबर लेकर आये है जिसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है यह बाइक भारतीय बाजार में पेश होने के बाद धूम मचा रही है इस बुल्लेट बाइक की सबसे बड़ी खासियत 450cc का इंजन है जो अपने दमदार प्रदर्शन पर ताकत प्रदान करता है यदि आप भी Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को खरीदना चाहते है तो आपको बजट की चिंता नहीं करनी है क्योकि आज हम आपके लिए एक शानदार खबर लेकर आये है | जिसमे आप कम कीमत में Royal Enfield Guerrilla 450 बुल्लेट को अपने घर ला सकते है |
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike के फीचर्स और कलर
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike में कंपनी द्वारा शानदार फीचर्स को जोड़ा है जो इस मोटरसाइकिल में डिजिटल ओडोमिटर, ट्रिप मीटर, TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर, ड्यूल चैनल एबीएस, दो राइडिंग मोड (पावर और इको), डिस्क ब्रेक्स, स्लिपर क्लच जैसे आधुनिक फीचर्स रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में उपलब्ध है भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला बाइक 3 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है | इस बाइक की सीट की हाईट 780 mm है और बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम का है |
सोफे जैसी सीट, सामान के लिए डिग्गी, बैलेंस का भी झंझट नहीं; हर कोई चला पाएगा 3-व्हील ई-स्कूटर
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike के माईलेज की बात करे तो यह बुल्लेट बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 29.5 किलोमीटर का सफर तय करती है इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल tank capacity है और रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है |
Royal Enfield Guerrilla 450 Bullet का पॉवरफुल इंजन
कंपनी ने Royal Enfield Guerrilla 450 Bullet बाइक में 452 सीसी bs6 इंजन दिया है जो 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ बाइक में डुएल चैनल ABS सिस्टम और 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का उपयोग किया है यदि आप कम कीमत में बाइक को खरीदना चाहते है इस आर्टिकल को अंत तक जरुरु पढ़े |
Royal Enfield Guerrilla 450 Bullet Bike की कीमत
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक भारतीय बाजार में तीन अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है गुरिल्ला 450 एनालाग वेरीएंट की कीमत 3,09,559 रूपए है दुसरा वेरिएंट गुरिल्ला 450 डैश की कीमत 3,21,904 है और तीसरा वेरिएंट गुरिल्ला 450 फ़्लैश की कीमत 3,26,862 रूपए है इन कीमतों में अलग अलग राज्य के अनुशार अंतर देखने को मिल सकता है | अगर आप Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को खरीदना चाहते है तो कम डाउनपेमेंट देकर बाइक को अपने घर ला सकते है |