WhatsApp Telegram
Close This Ads

10 पैसे में चलेगी 10km, पेट्रोल बाइक्स का किया सफाया, आ गई Revolt RV1, 150km रेंज, फोन जितनी कीमत

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Revolt RV1

10 पैसे में चलेगी 10km, पेट्रोल बाइक्स का किया सफाया, आ गई Revolt RV1, 150km रेंज, फोन जितनी कीमत:- हेल्लो दोस्तों, आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है ऐसे में सभी कंपनिया इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण कर रही है Revolt Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट RV1 को बाजार में पेश किया है इस बाइक की डीजाइन युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर की गई है यह इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण अनुकूल के प्रति है रिवोल्ट RV1 इलेक्ट्रिक बाइक ना केवल बेहतरीन लुक में लाँच की गई है इसका तगड़ा परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाला है तो आइये जानते है रिवोल्ट RV1 बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में है |

Revolt RV1 Electric Bike का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स

यदि हम Revolt RV1 Electric Bike के फीचर्स और डीजाइन के बारे में चर्चा करे तो यह बाइक स्टाइलिश लुक, शानदार डिजाइन , LED हेडलाइट्स, शानदार परफॉर्मेंस, एरोडायनामिक फ्रेम और आकर्षक ग्रिल में मोजुदा है यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार डिजाइन के साथ देखने को मिलेगी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स, स्पीड सेंसिटिव लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, ऑडोमीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट्स, बैटरी स्तर, डिस्क ब्रेक सिस्टम, स्मार्ट राइडिंग मोड्स, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे |

Revolt RV1 Electric Bike की रेंज और बैटरी क्षमता

Revolt RV1 Electric Bike के रेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक मोटर बाइक फुल बेटरी चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। 10 पैसे में चलेगी 10km, इसमें आपको बैटरी 3.24 kWh की दी गई है | Revolt RV1 Electric Bike में एक बड़ी लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इस बेटरी को फुल चार्ज के लिए फ़ास्ट चार्जिंग से 2 घंटे का समय लगता है Revolt RV1 Electric Bike में 5.5 kW की पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है इलेक्ट्रिक बाइक 85 किमी/घंटा की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है |

Revolt RV1 Electric Bike की कीमत

Revolt Motors कंपनी द्वारा Revolt RV1 Electric Bike को लाँच किया गया है भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 84,990 रूपए है यदि आपके पास बजट की कमी है तो आप इस बाइक को emi पर भी खरीद सकते है जो अलग अलग सिटी के अनुशार अलग अलग emi प्लान निर्धारित है आप अपने नजदीकी एजेंसी में जाकर emi और बाइक की अन्य सम्पूर्ण जानकारी का पत्ता कर सकते है |

 

 

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel