WhatsApp Telegram
Close This Ads

200 Km रेंज, 20 मिनट में फुल चार्ज और 8 साल की बैटरी वारंटी वाली Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक आज ही घर लाएं ₹25000 डाउन पेमेंट पर

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Raptee.HV T30

देश में हर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम मचा रहे है ऐसे में बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को लाँच कर रही है कुछ समय पहले Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में पेश की है यह बाइक अपने रेज और बैटरी वारंटी के माध्यम से सेल हो रही है कंपनी ने इसमें 20 मिनट में फुल चार्ज होने वाला चार्जर दिया है जो एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है इसके अलावा इस बैटरी की सबसे बड़ी खासियत 8 साल की वारंटी है अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते है तो आप मात्र 25000 रूपए के डाउनपेमेंट पर बाइक को खरीद सकते है तो आइये आज हम आपको Raptee.HV T30 बाइक की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Raptee.HV T30 Electric Bike के फीचर्स और कलर

Raptee.HV T30 Scooter Bike में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, LED टेल लाइट, ट्यूबलेस टायर, dual disk break, 7-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, GPS नेविगेशन, कॉल एंड sms अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया है | Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में 5 रंगों में देखने को मिलेगी:- Arctic White, Eclipse Black, Mercury Grey, and Horizon Red.

Raptee.HV T30 Electric Bike की पॉवरफुल बैटरी और रेंज

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ है इस इलेक्ट्रिक बाइक के दमदार पॉवर के लिए 22kw की मोटर जो 70 Nm की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप speed जो 3.5 सेकंड में 60 किलोमीटर की तेज गति से दोड़ेगी इसमें आपको 3 राईडिंग मोड्स दिए गये है :- Comfort, Power, and Sprint.

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक में 5.4 Kwh की वाटरप्रूफ लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है कंपनी ने इलेक्ट्रिक बैटरी में पर 8 साल या 80,000 Km तक की वारंटी दे रही है अगर आप एक बार फुल बैटरी चार्ज में 200 किलोमीटर का सफर तय करती है यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग से 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज होगी |

Raptee.HV T30 Electric Bike की कीमत

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदना हर किसी का सपना होता है यदि आपकी इच्छा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदना है तो आज हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आये है जिसमे मात्र 25 हजार के डाउनपेमेंट में बाइक को अपने घर ला सकते है इसके बाद अगले 36 महीनो तक emi क़िस्त का भुगतान करना होगा भारतीय बाजार Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 2.39 लाख रूपए है |

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel