WhatsApp Telegram

Post Office RD Scheme : पोस्ट ऑफिस में 10,000 रुपये महीने की RD करने पर मिल रहे पुरे 17 लाख रुपये रिटर्न

By Deepak Jangir

Published on:

Follow Us
Post Office RD Scheme

आज हम जिस स्कीम के बारे में बात कर रहे है उस स्कीम में लोग काफी निवेश कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में इस स्कीम में अच्छा लाभ दिया जा रहा है वैसे यह पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है और इसका नाम Post Office RD Scheme है जिसके बारे में आप इस पोस्ट में पूरी जानकारी को पढ़ सकते है

Post Office RD Scheme

अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप Post Office RD में निवेश कर सकते हैं जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर अपने भविष्य के लिए एक मोटा फंड जमा कर सकते हैं

वैसे इस स्कीम में अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको इसमें सबसे ज्यादा ब्याज दर का लाभ दिया जाता है क्यूकी Post Office RD Scheme का में RD का पूरा नाम Recurring Deposit है इसका मतलब यह है की यह एक Post Office Recurring Deposit Scheme है जो आपके लिए निवेश का एक फायदेमंद विकल्प है जिसमें आप निवेश कर 5 साल में अच्छा ब्याज से पैसा कमा सकते हैं और इसमें आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है

Post Office Recurring Deposit Scheme

इस योजना में निवेश शुरू करना बहुत आसान है आपके पास Post Office RD Account होना चाहिए और आप 100 प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं वैसे निवेश करने के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है साथ ही निवेश को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आप 6 महीने की अग्रिम किस्त भी जमा कर सकते हैं

इसमें स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है इसमें आप अगर हर महीने रुपये जमा करते है तो 5 साल के अंत में आपको कुल रकम और ब्याज का लाभ मिलेगा और हर महीने 10,000 जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको करीब 7,08,546 की रकम मिलेगी

पोस्ट ऑफिस में 10,000 रुपये महीने की RD पर कितना लाभ मिलेगा

अगर आप हर महीने Post Office RD Scheme 10,000 की रकम निवेश करते हैं साथ ही 10 साल की अवधि के अंत में आपके खाते में कुल 12 लाख जमा होंगे इस पर 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से आपको करीब 5,08,546 का ब्याज मिलेगा और इस तरह आपके पोस्ट ऑफिस खाते में कुल 17,08,546 की रकम जमा हो जाएगी

Author

Deepak Jangir

Hello, I am Deepak Jangir I am Full Time Blogger Content Creator at knowledgetour.co Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Sarkari Yojana , Fintech News , Telecom News etc

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel