WhatsApp Telegram
Close This Ads

579 KM रेंज वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र ₹5,915 की आसान EMI पर अपना बनाएं

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Ola Roadster Pro Electric Bike

579 KM रेंज वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र ₹5,915 की आसान EMI पर अपना बनाएं:- हेल्लो दोस्तों, भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को लाँच किया है जो भारतीय बाजार में Ola Roadster X Electric Bike के नाम से जानी जाति है | मार्केट में यह इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर डिजाइन, आधुनिक फीचर्स, और इको-फ्रेंडली तकनीक के साथ आकर्षक लुक में मोजूद है यदि आपका भी मन इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना है लेकिन बजट की चिंता ना करे क्योकि अब आपके लिए एक शानदार emi प्लान लेकर आये है जिसे आप नाममात्र पैसे देकर ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक को अपने घर लेकर जा सकते है |

Ola Roadster Pro Electric Bike का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स

Ola Roadster Pro Electric Bike में कंपनी द्वारा शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है जेसे डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्ट कंट्रोल पैनल, बैटरी स्टेटस, स्पीड, स्पेसियस सीट, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्ट्रांग सस्पेंशन, इलेक्ट्रिक पावर, लो मेंटेनेंस, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और Gps के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आधुनिक ब्रेकिंग फीचर्स देखने को मिलने वाले है | Ola Roadster Pro Electric Bike में शानदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक, एलइडी हेडलाइट सेटअप, और टुयुबलेस टायर दिए गये है |

Ola Roadster Pro Electric Bike की रेंज और बैटरी क्षमता

Ola Roadster Pro Electric Bike के रेज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक मोटर बाइक फुल बेटरी चार्ज में लगभग 589 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। Ola Roadster Pro Electric बाइक में एक बड़ी लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इस बेटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है इसमें आपको बैटरी 16 kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बेटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें 52 किलोवाट का लिक्विड कूल्ड मोटर का उपयोग किया गया है ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक 194 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ती है |

Ola Roadster Pro Electric Bike की कीमत

Ola कंपनी द्वारा Ola Roadster Pro Electric Bike में कई प्रकार के वेरिएंट उपलब्ध है जिसमे बाइक की शुरुआती कीमत ₹90,000 – ₹1,10,000 रूपए एक्स शोरूम कीमत है यदि आप इस बाइक को emi पर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक शानदार emi प्लान लेकर आये है जिसमे आपको केवल 22000 रूपए के डाउनपेमेंट देकर बाइक को अपने घर लेकर जा सकते है इसके पश्चात अगले तीन वर्षो तक आपको 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा फिर आपको हर महीने 5,915 रुपए की मंथली EMI क़िस्त को जमा करना होगा |

 

 

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel