देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड अधिक बढ़ती जा रही है इसलिए कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश कर रही है देश का हर नागरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की इच्छा रखता है यदि आप भी एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक शानदार कंपनी के स्कूटर की खबर लेकर आये है जिसके बाद ola और Ather को भूल जाने वाले है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Okaya EV 2024 है तो आइये आज हम आपको स्कूटर की रेंज, फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले है |
Okaya Faast F2F Electric Scooter के फीचर्स और डीजाइन
Okaya Faast F2F Electric Scooter को कंपनी ने आकर्षक लुक, स्टाइलिश डीजाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ लाँच किया है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीट, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट में ड्रम ब्रेक, ट्यूब लेस, डिजिटल डिस्प्ले, GPS ट्रेकिंग, ड्यूल डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड सेंसर, जैसे शानदार फीचर्स को ऐड किया है |
मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक
Okaya Faast F2F Electric Scooter की पॉवरफुल बैटरी और रेंज
Okaya Faast F2F Electric Scooter परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार पॉवर के लिए 800W की BLDC hub मोटर (2 वर्ष की वारंटी ) के साथ 2.2kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है ( 3 वर्ष या 30 हजार किलोमीटर ता वारंटी ) बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जेर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलेगा जिसके माध्यम आप 4 से 5 घंटे में फुल बैटरी चार्ज कर सकते है एक बार फुल बैटरी चार्ज में Okaya Faast F2F स्कूटर 80 किलोमीटर का सफर तय करेगी Okaya Faast F2F Electric Scooter 50 किलोमीटर की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है |
Okaya Faast F2F Electric Scooter के कीमत के बारे में चर्चा करे तो कंपनी ने इस आधुनिक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 83,999 रूपए में लाँच किया है अगर आप इस स्कूटर को emi पर खरीदना चाह्हते है तो आप 8525 रूपए का डाउनपेमेंट देकर स्कूटर को घर ला सकते है इसके बाद अगले 3 वर्ष ता 9.7% की दर से 25,32 रूपए की emi क़िस्त अगले 36 महीनो तक भरनी होगी |