WhatsApp Telegram
Close This Ads

खरीद लिया है 50,000 रुपये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर? अब बैटरी बदलवाने का खर्च भी जान लीजिए, कीमत देख होश उड़ जाएंगे

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
electric scooter

भारतीय बाजार में ओला कंपनी ने बीते महीने की फेस्टिव सीजन सेल में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर क बढ़ चढ़कर बेचा है ओला कंपनी ने सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X की कीमत मात्र 50 हजार रूपए रखी थी कंपनी द्वारा इस स्कूटर में 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी भी दी है यह स्कूटर बिना सेल के 69,999 रूपए एक्स शोरूम में मिल रहा था कम कीमत को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन के चहितो ने ओला S1X को बिना सोचे समझे अपने घर लेकर चले गये अब आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेटरी रिप्लेसमेंट के खर्च के बारे में भी जान लेना चाहिए |

जानिए बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च 

ओला कंपनी की रिपोर्ट के अनुशार ओला S1 प्रो बैटरी की कीमत 87 हजार से 90 हजार रूपए के बीच है S1 X (4kWh) मॉडल की बैटरी 80 से 85 हजार रूपए में पड़ेगी और S1 एयर की बैटरी लगभग 70,000 रूपए की कीमत में मिलने वाली है इसके अलावा S1 X (3kWh) बैटरी 70 हजार रूपए में और S1 2 KWH की बैटरी 55,000 रूपए में मिलेगी S1 X+ वेरिएंट के बैटरी की कीमत 70 हजार रूपए है |

कंपनी द्वारा किलोवाट के अनुशार बैटरी की कीमत निर्धारित की गई है यदि आप कम किलोवाट की बैटरी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगवाते है तो कम खर्च में काम हो सकता है अगर आपको सम्पूर्ण किलोवाट के मुताबिक बैटरी कीमत की जानकारी चाहिए तो अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पत्ता कर सकते है |

कंपनी इन मामलों में नहीं देती बैटरी कवरेज

ओला कंपनी द्वारा ओला स्कूटर पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है इसमें केवल फिजिकल डैमेज, आग लगना, पानी से खराब होना या अन्य कारण से ओला कंपनी द्वारा मुफ्त में बैटरी लगवाई जाएगी अगर रूल और रेगुलेशन के विपरीत कारण से बैटरी डेमेज होती है तो बैटरी का पूरा खर्चा उठाना पड़ेगा |

 

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel