यदि आप वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज आपके लिए एक ऐसे स्कूटर की खबर लेकर आये है जो अपने दमदार रेंज और फीचर्स के नाम से जाना जाता है इस स्कूटर की सबसे बड़ी बात यह आपको कम कीमत में मिलने वाला है स्कूटर का नाम Komaki Flora है अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के बजाय यह स्कूटर आपके लिए शानदार ऑफर में मिल रहा है Komaki Flora अपने दमदार परफॉरमेंस पर धूम मचाएगा अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो निचे दिए गये सम्पूर्ण स्टेप्स को विस्तार से पढ़े |
Komaki Flora E-Scooter के फीचर्स और डीजाइन
Komaki Flora E-Scooter को कंपनी ने शानदार लुक और स्टाइलिश डीजाइन के साथ स्मार्ट फीचर्स में पेश किया है जो आधुनिक दुनिया से जुड़े है इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट, LED हेडलाइट, टेल लाइट, Low डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स मोड, डीआरएल्स जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है इसके अलावा आपको आरामदायक सीट जिसमे 18 लीटर का स्टोरेज और स्टाइलिश इंडिकेटर का उपयोग किया है |
Komaki Flora E-Scooter का पॉवरफुल बैटरी और रेंज
Komaki Flora E-Scooter में पॉवरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है जो 3kw की हब मोटर है जो 38 एम्पियर कंट्रोलर से जुड़ा है। कोमाकी फ्लोरा स्कूटर के
बैटरी की चर्चा करे तो कंपनी ने इसमें 1 बैटरी दी है जो 3kwh की है जिसमे एंटी-स्किड तकनीक शामिल है बैटरी को चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है कंपनी ने 3 वर्ष तक की बैटरी वारंटी दी है | यह बैटरी एक बार फुल चार्ज में 100Km का सफर तय करती है |
Komaki Flora E-Scooter की कीमत
Komaki Flora E-Scooter एक वेरिएंट कीमत में उपलब्ध है कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 64,999 रूपए रखी है ग्राहक अपने पसंद के अनुशार colour का चुनाव कर इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है EMI पर Komaki Flora E-Scooter को खरीद सकते है अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाकर emi प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते है |