खतरनाक परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज के साथ क्लासिक लुक में खरीदे Jawa 42 Bobber, देखिए फीचर्स:- हेल्लो दोस्तों, भारत की सबसे बड़ी और शानदार बाइक की खबर लेकर आये है जिसका नाम jawa 42 bobber है इस बाइक में आपको शानदार लुक, दमदार इंजन, और तगड़ा माईलेज देखने को मिलने वाला है जावा 42 बॉबर की पहचान ही क्लासिक रेट्रो लुक से होती है आज के युवा तगड़े परफॉर्मेंस वाली बाइक को अधिक पसंद करते है jawa 42 bobber मोटरसाइकिल ने हर युवा का दिल जीत लिया है तो आइये आज हम आपको जावा 42 बॉबर बाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है |
Jawa 42 Bobber Bike बाइक का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
Jawa 42 Bobber Bike के फीचर्स और डीजाइन के बारे में चर्चा करे तो यह बाइक शानदार लुक रेट्रो बॉबर स्टाइल के साथ सिंगल- सीट डीजाइन, क्लासिक और यूनिक लुक में बाजार में धूम मचा रही है इस मोटरसाइकिल में आपको स्टाइलिश फ्यूल टैंक, आक्रामक ग्राफिक्स, प्रभावशाली लुक, एलइडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी इंडिकेटर, ट्रिप मी, जैसे फीचर्स मिलेगे जो शानदार फीचर्स होने वाले है Jawa 42 Bobber बाइक में डिजिटल डिस्पले सेफ्टी फीचर्स, डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, गियर कंडीशन स्टाइलिश इंडिकेटेर, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर,हाइड्रोलिक सस्पेंशन, और अलग-अलग कलर जेसे मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड इसके अलावा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है |
Jawa 42 Bobber Bike का माइलेज और तगड़ा इंजन
Jawa 42 Bobber Bike बाइक के माईलेज की बात करे तो Jawa 42 Bobber मोटर बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 किलोमीटर का माईलेज प्रदान करने वाली है इसके अलावा Jawa 42 Bobber Bike बाइक में 294.72cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड पावरफुल engine दिया गया है जो इसे 27.33 Ps मैक्सिमम पावर और 27.02 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है इसके अलावा इस बाइक में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
Jawa 42 Bobber Bike की कीमत
भारतीय बाजार में Jawa 42 Bobber मोटर बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,13,569 रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.32 लाख रूपए है | अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योकि हम आपके लिए एक शानदार फाईनैन्स प्लान के बारे में जानकारी लेकर आये है जिसमे आप मात्र 26,041 हजार रूपए देकर Jawa 42 Bobber मोटर बाइक को अपने घर लेकर जा सकते है इस बाइक पर आपको बैंक द्वारा अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा इस लोन को पूरा करने के लिए अगले 3 वर्षो तक आपको हर महीने 7,131 रुपए की मंथली EMI राशि का भुगतान करना होगा |