WhatsApp Telegram

Honda SP160: नई 2025 होंडा SP160 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है इसमें नया

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Honda SP160

हौंडा कंपनी भारतीय बाजार में अपने दमदार इंजन और माईलेज के नाम पर धूम मचा रही है हौंडा कंपनी ने 2025 के लिए Honda SP160 बाइक को लाँच किया है तो इसमें कंपनी द्वारा बड़े इंजन के साथ शानदार माईलेज की सर्विस दी है Honda SP160 बाइक में आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है इस बाइक को मॉडर्न राईडर के लिए डीजाइन किया है स्टालिश बाइक युवा की पहली पसंद है तो आइये आज हम आपको Honda SP160 बाइक की कीमत, फीचर्स और लुक की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है |

Honda SP160 Bike के फीचर्स और कलर

Honda SP160 Bike में कंपनी द्वारा प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स को अटेच किया है इस मोटरसाइकिल में ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट, डिजिटल टेकोमिटर, किक और सेल्फ स्टार्ट, एंटीलोक ब्रेकिंग सिस्टम, स्टाइलिश इंस्ट्रमेंट पैनल, साइड स्टैंड, स्टॉप स्विच, प्रीमियम फ्रंट काल्व और डिस्क ब्रेक तथा ट्यूबलेस टायर जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है | Honda SP160 Bike को भारतीय बाजार में 8 रंगों में पेश किया है:- Pearl Spartan Red, Matte Marvel Blue Metallic, Matte Dark Blue Metallic, Pearl Igneous Black, Matte Axis Gray Metallic, Pearl Deep Ground Gray, रेडियंट रेड मेटैलिक, Athletic Blue Metallic.

युवाओं के दिलों पर छाई Hero Xtreme 160R 4V की रापचिक बाइक, चकाचक डिजाइन और कमाल के फीचर्स के साथ, जानें कीमत

Honda SP160 Bike का पॉवरफुल इंजन

कंपनी ने Honda SP160 Bike में 162.71 bs6-2.0 सीसी लिक्विड एयर कूलिंग फ्यूल सिस्टम का इंजन दिया है जो 5,250 RPM पर 14.8 Nm की पावर के साथ टार्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ बाइक में 4 स्ट्रोक और 5 गियर बॉक्स का उपयोग किया है यह इंजन बिना किसी आवाज के शांत मोड में चलने वाला है इसमें आपको किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट और आगे-पीछे दी तरफ ड्रम-डिस्क ब्रेक दिया है तो आइये इस तगड़े इंजन के माईलेज की चर्चा करते है

Honda SP160 Bike का माईलेज

Honda SP160 Bike के माईलेज की बात करे तो बाजार में अन्य स्टालिश बाइक के मुकाबले यह स्पोर्ट बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करती है इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल tank capacity है और होंडा SP160 बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है इसका कुल 139 किलोग्राम के आसपास के वजन है |

Best Mileage Bike: डेली घर से ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है ये बाइक, 70km से ज्यादा मिलता है माइलेज

Honda SP160 Bike की कीमत

भारतीय बाजार में Honda SP160 Bike की एक्स शोर्रोम की कीमत 1.22 लाख रूपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रूपए है अगर आप इस बाइक को emi पर खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी हौंडा के शोरूम में जाकर सम्पूर्ण emi प्लान की जानकारी का पत्ता कर सकते है |

 

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel