हौंडा की सबसे पॉपुलर स्कूटर हौंडा एक्टिवा CNG को पेश करने की घोषणा कर दी है वर्तमान के समय में पेट्रोल की कीमत में अधिक बढ़ोतरी के कारण हौंडा ने अपने एक CNG से चलने वाले स्कूटर को तैयार किया है जिसका नाम Honda Activa 7G CNG है इस cng स्कूटर में शानदार माइलेज के साथ कम ईधन खर्च करेगा कंपनी के दावे के मुताबिक 1 किलोग्राम CNG गैस में 60 से 80 किलोग्राम का माईलेज प्रदान करेगी यदि आप इसे पेट्रोल में चलाते है तो आप 1 लीटर में 55 किलोमीटर का सफर तय कर सकते है ग्राहक CNG स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आइये आज हम आपको कीमत,फीचर्स एव अन्य सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है |
Honda Activa CNG Scooter के फीचर्स और कलर
Honda Activa CNG Scooter में कंपनी के शानदार फीचर्स जो लाँच से पहले ग्राहकों का दिल छु रहे है :- LED हेडलैंप, डिजिटल-एनालॉग मीटर कंसोल, अल एयरबैग्स और ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), फ्यूल फिलिंग, डिजिटल ओडोमिटर, डिजिटल स्क्रीन, आरामदायक सीट, बूट स्पेस जैसे शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है Honda Activa CNG Scooter को कंपनी ने 5 रंगों में पेश किया है |
Honda Activa CNG Scooter माईलेज और दमदार माइलेज
हौंडा एक्टिवा CNG स्कूटर में 109cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है यह इंजन CNG और पेट्रोल दोनों में चला सकते है अगर माइलेज की चर्चा करे तो 1 किलो cng गैस में 60 से 80 किलोमीटर और 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 55 किलोमीटर का सकर तय करती है इसमें 2 किलो CNG tank दिया है जो एक समय में 120-150 किलोमीटर चल सकता है भारतीय बाजार में 1 किलो CNG की प्राइज 80 रूपए है CNG स्कूटर की टॉप speed 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है जिसमे लंबे समय तक सफर आसानी से कर सकते है |
Honda Activa CNG Scooter की कीमत
Honda Activa CNG Scooter की कीमत 80 हजार रूपए है यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो बजट की चिंता नही करनी है क्योकि आज हम आपके लिए एक शानदार डील लेकर आये है जिसमे आप मात्र 15,950 रूपए के डाउनपेमेंट में खरीद सकते है इसके बाद आपको अगले 36 महीनो तक emi क़िस्त का भुगतान करना होगा |