WhatsApp Telegram
Close This Ads

मात्र ₹1500 की मंथली किस्त पर घर लाएं, 60KM की माइलेज वाली Honda Activa 6G स्कूटर

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Honda Activa 6G

मात्र ₹1500 की मंथली किस्त पर घर लाएं, 60KM की माइलेज वाली Honda Activa 6G स्कूटर:- हेल्लो दोस्तों, भारतीय बाजार में हौंडा कंपनी का Honda Activa 6G स्कूटर को खरीदने का सपना होता है यह स्कूटर बाजार में हर किसी के मनपसंद का स्कूटर है क्योकि कंपनी ने इसे शानदार डीजाइन और तगड़े परफोर्मेंस में मार्किट में उपलब्ध करवाया है बाजार में हौंडा कंपनी की पहचान ही हौंडा स्कूटर से होती है हौंडा स्कूटर को आप भी खरीदना चाहते है तो हौंडा कंपनी का पोपुलर स्कूटर Honda Activa 6G को आप मात्र 1500 रूपए की मंथली क़िस्त पर खरीद सकते है आपको बजट की चिंता नही करनी है हम आपको Honda Activa 6G स्कूटर के सम्पूर्ण फाईनेन्स प्लान के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Honda Activa 6G स्कूटर का स्टाइलिश डिजाइन  

हौंडा कंपनी ने Honda Activa 6G स्कूटर को शानदार डीजाइन में बाजार में पेश किया है इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, रिमोट हैच ओपनिंग, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, मल्टी फंक्शन-की और मी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है इसके अलावा न टच फ्यूल लॉक ओपनर, आरामदायक शीट, शीट के निचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। पुराने मॉडल की तुलना में Honda Activa 6G शीट काफी लंबी देखने को मिलने वाली है और इस स्कूटर में कंपनी की HET टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है |

Honda Activa 6G स्कूटर के फीचर्स

हौंडा एक्टिव 6g स्कूटर में शानदार और एडवांस फीचर्स दिए गये है जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ,USB चार्जिंग, साइज स्टैंड, डिस्क ब्रेक, नई बड़ी टेललाइट, ट्यूबलेस टायर्स, अतिरिक्त फ्यूल फिलर कैप इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को भी जोड़ा गया है |

Honda Activa 6G Scooter का माईलेज

हौंडा कंपनी के अनुशार Honda Activa 6G में 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 55 से 60 किलोमीटर का रैंडम एवेरज देने में काबिल है यह एक्टिवा 6g स्कूटर एक्टिवा 5g की तुलना में 10 फीसदी अधिक माईलेज प्रदान करने वाला है | हौंडा एक्टिवा 6g स्कूटर की टॉप speed 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है |

Honda Activa 6G Scooter का इंजन 

Honda Activa 6G Scooter में 109 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है Honda Activa 6G का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है इस स्कूटर में 5.3 litres फ्यूल tank का इस्तेमाल किया है Honda Activa 6G का वजन 106 किलोग्राम है |

Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत

भारतीय बाजार में Honda Activa 6G की कीमत 92,192 रूपए शुरुआती एक्सेस शोरूम कीमत है यह स्कूटर आपके बजट में मिलने वाला है यदि आप इस स्कूटर को emi पर खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आये है जिसमे आपको 41000 रूपए के डाउनपेमेंट देकर स्कूटर को अपने घर लेकर जा सकते है इसके बाद आपको अगले 36 महीनो तक 9.7% ब्याज दर पर 1574 रूपए की मंथली क़िस्त को बैंक में जमा करना होगा |

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel