WhatsApp Telegram
Close This Ads

Hero की नई रानी करेगी Honda की छुट्टी, पहली नजर में छा जाएगी दिलों पर

By Ramesh Gehlot

Updated on:

Follow Us
Hero Splendor Plus Sports Edition

भारतीय बाजार में हीरो कंपनी का जलवा जो लोगो के दिलो पर राज कर रहा है समय समय पर होरी कंपनी अपने नये मॉडल को लाँच करती रहती है अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जिसमे शानदार लुक, बेहतरीन परफोर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ मिलने वाली है तो अब आपको चिंता नही करनी है क्योकि हीरो कंपनी बाजार में अपने नये मॉडल Hero Splendor Plus Sports Edition को लाँच करने जा रही है तो आइये आज हम आपको बाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक के फीचर्स

Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक अपने दमदार फीचर्स के कारण मार्केट में धूम मचाने वाला है इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमिटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, LED इंडिकेटर, कट-ऑफ स्विच, USB चार्जिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्ससाइड, ट्यूबलेस टायर जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेगे |

Hero Splendor Plus Sports Edition Bike का इंजन

Hero Splendor Plus Sports Edition Bike में कंपनी ने 97.2cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है जो 8000 rpm पर 7.91 bhp की शक्ति और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया है आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक और इस बाइक के दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया है Hero Splendor Plus Sports Edition Bike 89 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दोड़ने वाली है और इसका कुल वजन 112 किलोग्राम का है |

Hero Splendor Plus Sports Edition Bike के कलर  

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन बाइक को भारतीय बाजार में 06 रंगों में लाँच दिया जायेगा:- ब्लैक विद पर्पल, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड, सिल्वर नेक्सस ब्लू

Hero Splendor Plus Sports Edition Bike का माइलेज

Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक के माईलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर का सफर तय करती है कम पेट्रोल में लंबे समय तक सफर का आनंद ले सकते है हीरो कंपनी की Hero Splendor Plus Sports Edition की पहचान ही तगड़ा माईलेज है इसकी फ्यूल tank कैपेसिटी 10 लीटर की है |

Hero Splendor Plus Sports Edition Bike की कीमत 

Hero Splendor Plus Sports Edition Bike के नये मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 70 से 72 हजार रूपए है बाइक लाँच होने के बाद आप मात्र 10 हजार रूपए के डाउनपेमेंट से बाइक को अपना बना सकते है इसके बाद आपको अगले 3 वर्षो तक 9.7 प्रतिशन की ब्याज दर से हर महीने 2,052 की emi क़िस्त को जमा करना होगा |

 

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel