भारतीय बाजार में हीरो कंपनी की बाइक को खरीदना एक सपना होता है हीरो कंपनी की Hero Splendor बाइक बाजार में अपने दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ धूम मचा रही है अगर आप भी Hero Splendor के दीवाने है लेकिन अधिक बजट रेंज में होने एक कारण आप इस बाइक को खरीद नहीं सकते तो आज हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आये है जिसे आप मात्र 10 हजार रूपए में Hero Splendor को अपने घर ला सकते है |
Hero Splendor Bike का स्टाइलिश डिजाइन
Hero Splendor Bike 2024 में नये स्टाइलिश लुक और शानदार डीजाइन में उपलब्ध है इस बाइक के नये डीजाइन में हेडलाइट्स, टेललाइट्स, और फ्यूल टैंक के अलावा नए ग्राफिक्स और कलर का चुनाव किया है जिससे Hero Splendor Bike शानदार लुक में दिखने वाली है |
Hero Splendor Bike के फीचर्स
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Bike में नई डीजाइन के साथ अन्य नये फीचर्स को जोड़ा गया है जेसे इको-इंडीकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्ससाइड, स्टैंड इंजिन, कट-ऑफ स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी अलर्ट्स, USB चार्जिंग, डुअल-टोन ऑप्शन के साथ हिज टाइप डीजाइन और चालक के लिए आनंददायक लंबी सीट, टयूबलेस टायर जेसे फीचर्स को जोड़ा गया है |
Hero Splendor Bike का माइलेज
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक के माईलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 73 किलोमीटर का सफर तय करती है कम पेट्रोल में लंबे समय तक सफर का आनंद ले सकते है हीरो कंपनी की Hero Splendor XTEC 2.0 की पहचान ही तगड़ा माईलेज है |
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक भारतीय बाजार में पांच रंगों में उपलब्ध है आप अपने मनपसंद रंग ब्लैक, ग्रे, नेवी ब्लू, ब्लू और रेड कलर की बाइक को खरीद सकते है |
Hero Splendor Bike का इंजन
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Bike में कंपनी ने 97.2cc का एक दमदार इंजन दिया है जो 8000 rpm पर 7.9 bhp और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है कंपनी द्वारा सर्विस इंटरवल को भी बढ़ाकर 6,000 किलोमीटर कर दिया है और रनिंग लागत को भी कम किया है हीरो कंपनी ने 5 वर्ष और 70000 किलोमीटर की वारंटी दी है |
Hero Splendor Bike की कीमत
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 के नये मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 82 हजार 911 रुपये है आप मात्र 10 हजार रूपए के डाउनपेमेंट से बाइक को अपना बना सकते है इसके बाद आपको अगले 3 वर्षो तक 9.7 प्रतिशन की ब्याज दर से हर महीने 2,652 की emi क़िस्त को जमा करना होगा |