वर्तमान समय मैं हम एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं कि ज्यादा माइलेज दे और कम बजट में भी हो तो मार्केट में एक ऐसी बाइक उपलब्ध है जो अपने दमदार इंजन और शानदार माइलेज के नाम पर धूम मचा रही है Hero HF Deluxe बाइक अपने नये लुक में पेश हुई है इस बाइक को आधुनिक फीचर्स के साथ जोड़ा है वर्तमान में आप यह बाइक नाम मात्र कीमत में खरीद सकते है जो 75 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है अब आपको बजट की चिंता नही करनी है हम आपके लिए एक शानदार डील की खबर लेकर आये है तो आइये सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से पढ़े :-
Hero HF Deluxe का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
वर्तमान समय मैं हीरो कंपनी की सबसे कम कीमत वाली हीरो HF डीलक्स में आधुबिक फीचर्स देखने को मिलते है :
- डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमिटर
- LED हेडलाइट, LED टेललाइट, LED इंडिकेटर, कट-ऑफ स्विच
- फ्रंट डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्ससाइड, आरामदायक सीट
- ट्यूबलेस टायर, फ्यूल गेज, सेल्फ एंड किक स्टार्ट आदि
135cc दमदार इंजन और ABS फीचर्स के साथ जल्द आ रही New Hero Splendor 135 बाइक
Hero HF Deluxe तगड़ा इंजन
हीरो कंपनी ने Hero HF Deluxe में 97.2cc bs6 इंजन को संचालित किया है, जो अधिकतम टोर्क 8.05 Nm @6000 rpm और अधिकतम शक्ति 8.02 PS @ 8000 rpm करता है। इस बाइक में आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो HF डीलक्स दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कुछ अलग दखने के मिलती है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है और बाइक का कुल वज़न 112 किग्रा है |
Hero HF Deluxe का माइलेज
अगर हम हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के माइलेज पर चर्चा करे तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर का सफर तय करती है कंपनी ने बाइक में 9.6 लीटर की फ्यूल tank कैपसिटी दी है और बाइक की टॉप speed 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है |
POCO C75 5G -7999 रुपये में खरीदें देश का सबसे सस्ते 5G फोन, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी से है लैस
Hero HF Deluxe Bike की कीमत और बेस्ट डील
भारीतीय लोगों को हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी HF Deluxe के बेस वैरिएंट में 1,420 रुपये की बढ़ोतरी की है। लेकिन इसके टॉप एंड वैरिएंट में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन सबसे पहले इसके बेस वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,650 रुपये थी लैकिन अब बढ़कर 59,070 रुपये हो गई है। और टॉप वेरिएंट की कीमत 63,770 रुपये की जगह अब 64,520 रुपये हो गई है बाइक को मात्र 9,000 रूपए में खरीदने के लिए emi प्लान का चुनाव करना होगा इसके बाद अगले 3 वर्ष तक 9.5% की ब्याज दर 15,64 रूपए की emi क़िस्त का भुगतान करना होगा |