हौंडा कंपनी भारतीय बाजार में अपने दमदार इंजन और माईलेज के नाम पर धूम मचा रही है यदि आप हौंडा कंपनी की Honda Unicorn बाइक को खरीदना चाहते है तो इसमें कंपनी द्वारा बड़े इंजन के साथ शानदार माईलेज की सर्विस दी है होंडा यूनिकॉर्न बाइक में आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है इस बाइक पर कई प्रकार के ऑफर बाजार में उपलब्ध है आप मात्र 22 हजार रूपए में Honda Unicorn बाइक को घर लेकर जा सकते है तो आइये आज हम आपको Honda Unicorn बाइक के फीचर्स, माईलेज और कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले है |
Honda Unicorn Bike के फीचर्स और कलर
Honda Unicorn Bike में कंपनी द्वारा प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स मिलने वाले है इस मोटरसाइकिल में ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडलाइट्स एंटीलोक ब्रेकिंग सिस्टम, स्टाइलिश इंस्ट्रमेंट पैनल, साइड स्टैंड, स्टॉप स्विच, प्रीमियम फ्रंट काल्व और डिस्क ब्रेक तथा ट्यूबलेस टायर जेसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है | Honda Unicorn Bike को भारतीय बाजार में 4 रंगों में पेश किया है जो इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू है |
Honda Unicorn Bike का पॉवरफुल इंजन
कंपनी ने Honda Unicorn Bike बाइक में 162 सीसी लिक्विड एयर कूलिंग फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इंजन दिया है जो 7,500 RPM पर 13.46 PS की पावर के साथ 5,500 RPM पर 14,58 NM का टार्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ बाइक में 4 स्ट्रोक और 5 गियर बॉक्स का उपयोग किया है यह इंजन बिना किसी आवाज के शांत मोड में चलने वाला है इसमें आपको किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट का आप्शन दिया है तो आइये इस तगड़े इंजन के माईलेज की चर्चा करते है |
Honda Unicone Bike का माईलेज
Honda Unicorn Bike के माईलेज की बात करे तो यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर का सफर तय करती है इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल tank capacity है और होंडा यूनिकॉर्न बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है इसका कुल 139 किलोग्राम के आसपास के वजन है |
Honda Unicorn Bike की कीमत
Honda Unicorn Bike को भारतीय बाजार में अन्य बाइक से कम कीमत में पेश किया है होंडा कंपनी की होंडा यूनिकॉर्न बाइक की शुरुआती कीमत 1,11,601 रूपए है और इसकी ऑन रोड कीमत आरटीओ और इंश्योरेंस के साथ 1,32,823 रूपए है यदि आप इस बाइक को कम कीमत में खरीदना चाहते है तो मात्र 22 हजार रूपए के डाउनपेमेंट से बाइक अपने घर लेकर जा सकते है इसके पश्चात आपको अगले 36 महीनो तक 3,241 रूपए की क़िस्त को जमा करना होगा |