ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे पहले EV मार्केट में धूम मचाने आया था जो अपने दमदार रेंज और शानदार मोटर के माध्यम से धूम मचा रहा है वर्तमान समय में हर कोई Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहता है इसमें आपको एक सिंगल 1.5kwh की बैटरी में 75 किलोमीटर की रेंज और ड्यूल बैटरी में 146 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है यदि आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको बजट की चिंता नहीं करनी होगी क्योकि आज हम आपके के लिए एक शानदार डील लेकर आये है जिसमे 499 रूपए में इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लेकर जा सकते है |
Ola S1 Z Electric Scooter के फीचर्स और कलर
Ola S1 Z Electric Scooter में शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है जिसमे LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमिटर, Low बैटरी अलर्ट, ड्यूल चेन्नल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, LED इंडिकेटर, दो राईडिंग मोड ( पावर और इको ), अंडर स्टोरेज, इसके अलावा कई अन्य प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेगे जो आधुनिक दुनिया से जुड़े है Ola S1 Z Electric Scooter भारतीय बाजार में 3-4 कलर में उपलब्ध है इसके 2 वेरिएंट देखने को मिलेगे |
मार्केट में सबका सफाया करने सबसे कम कीमत में लांच, TVS Apache RTR 125 बाइक
Ola S1 Z Electric Scooter की सबसे बढ़ी खासियत तगड़ी रेंज है कंपनी ने इसमें 1.5 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो एक बार फुल सिंगल बैटरी चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज और दो बैटरी में 146 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है प्र्तियेक बैटरी यह बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है (850w का फ़ास्ट चार्जिंग ) Ola S1 Z Electric Scooter में 3kw की मोटर का उपयोग किया है जो अपने दमदार परफोर्मेंस पर धूम मचाने वाली है Ola S1 Z Electric Scooter की टॉप speed 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इस स्कूटर का कुल वजन 125 किलोग्राम का है |
केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3% की बढ़ोत्तरी, नए साल से पहले कर्मचारियों को वित्त मंत्री का तोहफ़ा
भारतीय बाजार में Ola S1 Z Electric Scooter की कीमत 59,999 रूपए से शुरू होती है इसमें बैटरी पॉवर के अनुशार 2 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 64,999 यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को emi पर खरीदना चाहते है तो आपको 19,001 रूपए का डाउनपेमेंट जमा करना होगा जिसमे आप मात्र 499 की आसान मंथली क़िस्त पर स्कूटर को खरीद सकते है इसके बाद 9.7 प्रतिशन की दर से अगले 84 महीनो तक emi क़िस्त को जमा करना होगा |