WhatsApp Telegram
Close This Ads

Best Mileage Bike: डेली घर से ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है ये बाइक, 70km से ज्यादा मिलता है माइलेज

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Best Mileage Bike

देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपने दमदार इंजन और तगड़े माईलेज के साथ धूम मचा रही है डेली घर से ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है युवा के लिए TVS Sport Bike यह बाइक में पॉवरफुल के साथ तगड़ा माईलेज प्रदान करती है अगर आप भी अपने दिनचरिया कामो के लिए बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है इससे बड़ा मोका आपके लिए नही हो सकता है तो आइये आज हम TVS Sport Bike की विस्तृत जानकारी के बारे में बताने वाले है |

TVS Sport Bike के फीचर्स

TVS Sport Bike युवा की पहली पसंद इसको स्टाइलिश लुक में पेश किया है जिसमे कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिले है इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कलस्टर, डिजिटल टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, LED हेडलाइट, नेविगेशन,   ऑइल व्हील, राइड एनालेटिक्‍स, ड्यूल डिस्क ब्रेक, इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर, जैसे शानदार फीचर्स दिए गये है |

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश घोषित,जानें कब से कब तक रहेगा शीतकालीन अवकाश?

TVS Sport Bike का इंजन और माइलेज 

TVS Sport Bike में 109.9cc bs6 का एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 8.18 bhp की शक्ति और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है बाइक का वजन 112 किलोग्राम का है और इसके आगे और पीछे की तरफ ड्रम और डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है | बाइक में 4 speed मैन्युअली गियर बॉक्स दिया है जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोडती है कंपनी के दावे के अनुशार TVS Sport Bike 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का सफर तय करती है बाइक में 10 लीटर की फ्यूल  tank capacity दी है |

TVS Sport Bike के कलर 

TVS कंपनी की TVS Sport Bike 8 रंग विकल्पों में उपलब्ध है:- Black Red, White Purple, Black Blue, मेटैलिक ब्लू, All Black, All Grey, All Red, स्टारलाईट ब्लू

क़िफ़्याती अंदाज़ में जल्द ही पेश हो रही Hero की यह दमदार बाइक HF Deluxe

TVS Sport Bike की कीमत 

TVS Sport Bike की कीमत भारतीय बाजार में 64,803 रूपए है यदि आप इस बाइक को emi प्लान पर खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक शानदार emi प्लान की खबर लेकर आये है जिसमे आप 10 हजार रूपए के डाउनपेमेंट पर बाइक को घर ला सकते है इसके बाद अगले 3 वर्षो तक 9.7% की दर से 2,062 रूपए की emi क़िस्त का भुगतान करना होगा |

 

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel