अब 10,000 डाउन पेमेंट के साथ Bajaj CT 125x को EMI पर ले जाएं अपने घर:- हेल्लो दोस्तों, मार्केट में आप भी एक सस्ती और टिकाऊ बाइक को ढूढ़ रहे है तो आपके लिए शानदार बाइक की खबर लेकर आये है जो आपके बजट में मिल जाएगी बजाज की यह Bajaj CT 125X तगड़े लुक और बेहतरीन माइलेज में मोजूद है यदि आप इस बाइक को emi पर खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक शानदार emi प्लान लेकर आये है जिससे आप आसानी से कम डाउन पेमेंट में इस बाइक को अपना बना सकते है तो आइये हम आपको मात्र 10,000 रूपए में Bajaj CT 125X बाइक को emi प्लान पर खरीदने वाले है आइये आज हम Bajaj CT 125X के शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले है |
Bajaj CT 125x बाइक का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
यदि हम Bajaj CT 125x मोटरबाइक के फीचर्स और डीजाइन के बारे में चर्चा करे तो यह बाइक शानदार लुक में मोजुदा है इस मोटरसाइकिल में आपको एलइडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स मिलेगे जो शानदार फीचर्स होने वाले है Bajaj CT 125X बाइक में डिजिटल डिस्पले सेफ्टी फीचर्स, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलॉय व्हील्स, अलग-अलग कलर जेसे ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ब्लैक ग्रीन, ब्लैक व्हाइट के साथ 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया।
Bajaj CT 125X का माइलेज और तगड़ा इंजन
Bajaj CT 125X बाइक के माईलेज की बात करे तो यह मोटर बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। इसके अलावा यह मोटरबाइक पहले से काफी दमदार इंजन और शानदार तकनीकी वाले फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है इस बजाज सीटी 125x बाइक में 24.4cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पावरफुल engine दिया गया है जो इसे 10.9 बीएचपी का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है इसके अलावा इस बाइक में 97 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
Bajaj CT 125x की कीमत और EMI प्लान
Bajaj CT 125x मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग 82,521 रूपए शुरुआती एक्सो शोरूम कीमत में उपलब्ध है। यदि आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक शानदार emi प्लान लेकर आये है बजाज सीटी 125x को 10,000 रूपए के डाउनपेमेंट से ईएमआई 3 वर्ष के ऋण अवधि के लिए 9.7% ब्याज दर पर ₹ 1,148 प्रति माह क़िस्त अगले 36 महीनो तक जमा करनी होगी |