TVS Adventure Bike
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपने दमदार इंजन और तगड़े माईलेज के साथ जल्द ही एक नई बाइक को लाँच करने वाली है बाइक के टेस्टिंग दौरान TVS Adventure Bike का स्पॉट किया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवेंचर सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया जा सकता है कंपनी ने अभी तक बाइक लाँच से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी है कंपनी के तरफ से अपने पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी है तो आइये बाइक से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करते है |
TVS Adventure Bike के फीचर्स
TVS Adventure Bike टेस्टिंग के दौरान नई बाइक को स्पॉट किया है जिसमे कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिले है इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कलस्टर, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, नेविगेशन, 19 इच का ऑइल व्हील, राइड एनालेटिक्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक, इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर, जैसे शानदार फीचर्स दिए गये है |
TVS Adventure Bike में 299cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 9000 rpm और 7000 rpm, 35.45Ps पर 28.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है कंपनी ने इस इंजन के बारे में विस्तार से खुलासा नही किया है जल्द ही बाइक मार्केट में लाँच होने वाली है उसके बाद सम्पूर्ण जानकारी का पत्ता कर सकते है |
TVS Adventure Bike लाँच डेट
मीडिया रिपोस्ट्स के अनुशार TVS कंपनी की New Adventure Bike 2025 में लाँच हो सकती है कंपनी ने अभी तक इसके लांचिंग की ऑफिसियल जानकारी नही दी है यह बाइक लांचिंग के बाद KTM, Royal Enfield, Hero, Triumph बाइक को टक्कर देने वाली है |
क़िफ़्याती अंदाज़ में जल्द ही पेश हो रही Hero की यह दमदार बाइक HF Deluxe
टीवीएस एडवेंचर बाइक की कीमत मीडिया रेपोस्ट्स को अनुशार 2.50 लाख रूपए होने वाली है | लांचिंग के बाद बाइक को कम डाउनपेमेंट के साथ खरीद सकते है फिर अगले कुछ वर्षो तक emi क़िस्त का भुगतान करना पड़ेगा |