WhatsApp Telegram
Close This Ads

Yamaha E1 Electric Cycle: डीजल-पेट्रोल बाइक को छोड़ो! नौजवानों के लिए आई 120km रेंज वाली Yamaha E1 Electric Cycle सिर्फ 15000 में

By Ramesh Gehlot

Published on:

Follow Us
Yamaha E1 Electric Cycle

Yamaha E1 Electric Cycle:- वर्तमान समय में बदलती दुनिया डीजल-पेट्रोल बाइक को छोड़कर इलेक्ट्रिक दुनिया की तरफ बढ़ रही है इसलिए बाजार में बड़ी कंपनियाँ अपने नये नये इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाँच कर रही है हाल ही में यामाहा ने नोजवानों के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल को लाँच किया है जिसका नाम Yamaha E1 Electric Cycle है यह इलेक्ट्रिक साईंकल खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए तैयार की है इसमें शानदार तकनीक वाले फीचर्स को ऐड किया है तो आइये आज हम आपको सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Yamaha E1 Electric Cycle के फीचर्स 

Yamaha E1 Electric Cycle में आधुनिक दुनिया के फीचर्स दिए गये है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रीजनरेटीव ब्रेकिंग सिस्टम, LED हेडलाइट, GPS फंक्शन, ब्लूटूथ और वाई-फाई की कनेक्टिविटी, तीन राईडिंग मोड्स ( पॉवर, इको, स्टैण्डर्ड ) जैसे शानदार फीचर्स को जोड़ा है |

82km का माइलेज… Honda की यह बाइक है सबसे पॉपुलर, क़ीमत भी बजट में

Yamaha E1 Electric Cycle की रेंज और बैटरी पॉवर 

Yamaha E1 Electric Cycle में रेंज की चर्चा करे इसकी एक बार फुल बैटरी चार्ज में 120 किलोमीटर का सफर तय करती है युवा की लंबी यात्रा के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है इसमें एक पॉवरफुल 1150 watt की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है जो बिना किसी समय के रास्ते पर आसानी से चल सकती है यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक लिथियम आयन की बैटरी के साथ मोजूद है जो 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है कंपनी द्वारा 2 साल की बैटरी वारंटी दी गई है |

Yamaha E1 Electric Cycle की डीजाइन

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की फ्रेम अलुमिनियम से बनी है जो युवा के लिए बेहद आकर्षक है इसका कुल वजन 22 किलोग्राम का है इस साइकिल में लगी सीट कंफर्टेबल है जिसमे आप लंबे सफर का आनदं उठा सकते है |

Rajasthan School Winter Vacation 2025 : सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित, इतने दिनों के लिए स्कुल रहेंगे बंद

Yamaha E1 Electric Cycle की कीमत

Yamaha E1 Electric Cycle की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 45,000 रूपए है अगर आप इस साइकिल को emi पर खरीदना चाहते है तो आप मात्र 15,000 रूपए देकर साइकिल को अपने घर ला सकते है फिर अगले 12 महीनो तक हर महीने 3000 रूपए की emi क़िस्त को जमा करना होगा |

Author

Ramesh Gehlot

नमस्ते! मेरा नाम Ramesh है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel