भारतीय बाजार में स्पोर्ट लुक बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए TVS कंपनी अपने नये मॉडल को बाजार में पेश किया है जिसका नाम TVS Apache RTR 125 है यह TVS Apache RTR 125 बाइक मार्केट में सभी स्पोर्ट बाइक का सफाया करने आई है इस बाइक को कंपनी ने शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में लाँच किया है सभी ग्राहक इस बाइक की स्टालिश डीजाइन और लुक की चर्चा कर रहे है तो आइये आज हम आपको TVS Apache RTR 125 बाइक के फीचर्स, माईलेज और तगड़े इंजन के बारे में चर्चा करते है |
TVS Apache RTR 125 Bike के फीचर्स
TVS Apache RTR 125 Bike में कंपनी द्वारा प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स को एड दिया है जिसमे आपको डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर, हेडलैंप, टेललाइट, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, टीलोक ब्रेकिंग सिस्टम, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, LED हेडलाइट्स, डूएल डिस्क ब्रेक, आरंदायक सीट, स्टाइलिश इंस्ट्रमेंट पैनल, टयूबलेस टायर, स्टॉप स्विच जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेगे |
Ola और TVS को एक साथ पुंगी बजाने आ रही Honda Activa Electric Scooter, 102KM की रेंज
TVS कंपनी ने TVS Apache RTR 125 Bike में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूलिंग सिस्टम का इंजन दिया है जो 10bah हॉर्सपावर और 10. एनएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ बाइक में 5 गियर बॉक्स दिया है यह इंजन बिना किसी आवाज के शांत मोड में चलने वाला है शानदार राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 3 मोड सिस्टम उपलब्ध है और आपको किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट का आप्शन दिया है तो आइये इस माईलेज की चर्चा करते है |
TVS Apache RTR 125 Bike का माईलेज
TVS Apache RTR 125 Bike के माईलेज की बात करे तो यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 से 55 किलोमीटर का सफर तय करती है इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल tank capacity है और टीवीएस अपाचे आरटीआर 125 बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से दोड़ने वाली है इसका कुल 123 किलोग्राम के आसपास के वजन है |
खुशखबरी! सस्ती हुई दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम, 10 हजार तक घट गए दाम
TVS Apache RTR 125 Bike Bike भारतीय बाजार में अपने दमदार लुक और शानदार डीजाइन में धूम मचा रही है टीवीएस मोटर्स की तरफ से पेश की गई TVS Apache RTR 125 स्पोर्ट बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 85,002 रूपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.12 लाख रूपए है |