हीरो मोटर्स कंपनी दो पहिया वहान निर्माता कंपनी है हीरो कंपनी की Hero Xtreme 125R बाइक बाजार में अपने जबरदस्त माइलेज और तगड़े फीचर्स के साथ धूम मचा रही है हीरो कंपनी द्वारा Hero Xtreme 125R बाइक को लाँच करने के बाद बाजार में मोजूद Yamaha की स्पोर्ट बाइक का खेल खत्म कर दिया है अगर आप भी Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक के दीवाने है तो आज हम आपको पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक में पेश की गई Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसे आप कम कीमत में अपने घर ला सकते है |
Hero Xtreme 125R Bike के फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन
Hero Xtreme 125R बाइक अपने आकर्षक लुक और शानदार डीजाइन में धूम मचा रही है यदि आप भी स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक की खबर लेकर आये है जिसमे आपको एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश टेल लैंप, दमदार डिजाइन, डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कंफर्टेबल सीट, ईंधन गेज, ड्यूल ट्रिपमीटर और फ्यूल टैंक के अलावा टयूबलेस टायर का चुनाव किया है |
सपनों की बाइक को खरीदने के लिए ना करें बजट की चिंता मात्र 24,000 में लाएं KTM Duke 200
Hero Xtreme 125R Bike के माईलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 66 किलोमीटर का सफर तय करती है कम पेट्रोल में लंबे समय तक सफर का आनंद ले सकते है हीरो कंपनी की प्र्तियेक बाइक माईलेज की पहचान है | Hero Xtreme 125R Bike में 10 लीटर की फ्यूल tank कैपेसिटी दी है जो 600 किलोमीटर की रेंज तय करती है |
Hero Xtreme 125R Bike का इंजन
Hero Xtreme 125R Bike में कंपनी ने 124.7 सीसी का एयर कुल्ड सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया है जो 11.4PS का पॉवर और 10.5nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है इस पॉवर फुल इंजन को 0-60 kmpl की pickup में 6.28 सेकंड का समय लगता है इसमें आपको 5 speed गियर बॉक्स देखने को मिलेगा इस बाइक में सीट की ऊचाई 792mm की है और बाइक का कुल वजन 136 किलोग्राम का है |
Royal Enfield के जगह मार्केट मे राज करने आया Yamaha Rx 100, देखे कमाल के फीचर्स
Hero Xtreme 125R Bike की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 95,000 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 99,500 रूपए है आप इस बाइक को कम डाउनपेमेंट पर खरीद सकते है जिसे अपने नजदीकी Hero शोरूम में जाकर सम्पूर्ण emi प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी का पत्ता कर सकते है |