भारतीय बाजार में आजकल के लोग 125cc इंजन वाली बाइक को खरीदना अधिक पसंद करते है ऐसे में TVS राइडर और बजाज पल्सर जेसी 125cc बाइक बाजार में धूम मचा रही है इन कंपनी के मुकाबले हीरो कंपनी अपनी 125cc इंजन की बाइक को लाँच किया है जो TVS राइडर और बजाज पल्सर को टक्कर देने वाली है हीरो कंपनी की Hero Classic 125cc बाइक दमदार माइलेज और शानदार डीजाइन के साथ TVS राइडर और बजाज पल्सर से सस्ती कीमत में लॉन्च की गई है | Hero Classic 125 बाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Hero Classic 125 Bike का स्टाइलिश डिजाइन
Hero Classic 125 Bike में नये आकर्षक लुक और शानदार डीजाइन में उपलब्ध है यदि आप स्पोर्ट बाइक के दीवाने है तो इस बाइक को देखने के बाद आप TVS राइडर और बजाज पल्सर को भूल जाने वाले है क्योकि इसमें आपको दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ कम कीमत देखने को मिलने वाली है इसके अलावा इसमें हेडलैंप, दमदार डिजाइन, स्टाइलिश टेल लैंप, और फ्यूल टैंक के अलावा नए ग्राफिक्स का चुनाव किया है | Hero Classic 125 Bike भारतीय बाजार मे 4 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है जेसे :- लाल, हरे, काले और नीले रंग है |
Hero Classic 125 Bike के फीचर्स
Hero Classic 125 Bike में आधुनिक फीचर्स को जोड़ा गया है जेसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और ईयर विल में डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, और चालक के लिए आनंददायक लंबी सीट, टयूबलेस टायर जेसे फीचर्स को जोड़ा गया है |
Hero Classic 125 Bike का माइलेज
Hero Classic 125 Bike के माईलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर का सफर तय करती है कम पेट्रोल में लंबे समय तक सफर का आनंद ले सकते है हीरो कंपनी की प्र्तियेक बाइक माईलेज की पहचान है |
Hero Classic 125 Bike का इंजन
Hero Classic 125 Bike में कंपनी ने 125cc सिंगल सिलेंडर वाले एयर कोल्ड का एक दमदार इंजन दिया है यह इंजन 4 स्ट्रोक और 3 वाल्व के साथ 5 गियर बॉक्स से जुड़ा है जो स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक में पॉवर प्रदान करने में सक्षम है |
Hero Classic 125 Bike की कीमत
भारतीय बाजार में Hero Classic 125 Bike 4 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत 65000 रूपए से शुरू होती है आप इस बाइक को कम डाउनपेमेंट पर खरीद सकते है जिसे अपने नजदीकी शोरूम में जाकर सम्पूर्ण emi प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी का पत्ता कर सकते है |