भारतीय बाजार में हीरो मोटर्स कंपनी दो पहिया वहान निर्माता कंपनी है हीरो कंपनी की Hero Hunk बाइक बाजार में अपने दमदार माइलेज और शानदार डीजाइन के साथ धूम मचा रही है हीरो कंपनी द्वारा Hero Hunk बाइक को लाँच करने के बाद बाजार में मोजूद Yamaha और KTM को धुल चटा दी है अगर आप भी Hero Hunk स्पोर्ट बाइक के दीवाने है तो आज हम आपको पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक में पेश की गई Hero Hunk बाइक की कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसे आप कम कीमत में अपने घर ला सकते है |
Hero Hunk Bike का स्टाइलिश डिजाइन
Hero Hunk Bike 2024 में नये आकर्षक लुक और शानदार डीजाइन में उपलब्ध है यदि आप स्पोर्ट बाइक के चहिते है तो यह बाइक आपका दिल जीत लेने वाली है इस बाइक में नया हेडलैंप, दमदार डिजाइन, स्टाइलिश टेल लैंप, और फ्यूल टैंक के अलावा नए ग्राफिक्स का चुनाव किया है | Hero Hunk Bike भारतीय बाजार में 6 रंगों में उपलब्ध है जेसे :- ब्लेज़िंग रेड, बोल्ड ब्राउन, एबोनी ग्रे, फ़ोर्स सिल्वर, पैंथर ब्लैक, मैट ब्लैक है |
Hero Hunk Bike के फीचर्स
Hero Hunk Bike में नई डीजाइन के साथ अन्य फीचर्स को जोड़ा गया है जेसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और ईयर विल में डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ हिज टाइप डीजाइन और चालक के लिए आनंददायक लंबी सीट, टयूबलेस टायर जेसे फीचर्स को जोड़ा गया है |
Hero Hunk Bike का माइलेज
Hero Hunk Bike के माईलेज की बात करे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65किलोमीटर का सफर तय करती है कम पेट्रोल में लंबे समय तक सफर का आनंद ले सकते है हीरो कंपनी की प्र्तियेक बाइक माईलेज की पहचान है |
Hero Hunk Bike का इंजन
Hero Hunk Bike में कंपनी ने 160cc का एक दमदार इंजन दिया है जो स्पोर्ट्स लुक वाली पॉवर प्रदान करने में सक्षम है कंपनी द्वारा इस बाइक में 8500rpm पर 15bhp का पावर जेनरेट करने के काबिल है |
Hero Hunk Bike की कीमत
Hero Hunk Bike की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये है आप इस बाइक को कम डाउनपेमेंट पर खरीद सकते है जिसे अपने नजदीकी शोरूम में जाकर सम्पूर्ण emi प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी का पत्ता कर सकते है |